
Bina Password Wifi Kaise Connect Kare – आपके इलाके में एक Wifi है, जिसका पासवर्ड आपको नही पता और आप उससे कनेक्ट करना चाहते है? हालांकि Jio के आने के बाद इस तरह किसी वाईफाई से कनेक्ट करने की लालसा अब कम हो गई है। मगर किसी दूसरे के डिवाइस से Wifi Password के बीना Connect करने में बहुत मजा आता है।
अगर आप बिना पासवर्ड वाई फाई कैसे कनेक्ट करें के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ताकि आप घर बैठे केवल कुछ ट्रिक्स के जरिए अपने इंटरनेट की आवश्यकता को दूसरे के वाई-फाई के जरिए पूरा कर सके तो आज का लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है। हम आपको कुछ ऐसे सरल tips tricks के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप Free Wi-Fi Connect और बिना अधिक मेहनत के किसी भी wifi password को प्राप्त कर पाएंगे।
Must Read
- WWE Player Kaise Bane: WWE मे प्लेयर बनने की पूरी जानकारी
- Sarkari Job Kaise Paye | सरकारी नौकरी कैसे मिलेगा, पाए Govt Job आसानी से
- Dubai Me Naukri Kaise Paye | दुबई मे जॉब कैसे पाए, नौकरी लीजिए ड्राइवर, हेल्पर, मजदूर
Table of Contents
Wifi क्या होता है?
वाईफाई एक ऐसा तरीका है जिसमें रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करके आप आसानी से इंटरनेट और नेटवर्क तक पहुंच सकते है।
किसी भी वाईफाई के साथ कनेक्ट होने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि हर डिवाइस का एक वाई फाई रेंज होता है जिस रेंज के अंदर रहने पर ही आप wirelessly internet से कनेक्ट हो पाएंगे। मुख्य रूप से वाईफाई का इस्तेमाल करके आप दूसरे डिवाइस के इंटरनेट का उपयोग अपने मोबाइल या लैपटॉप में कर सकते है।
बिना पासवर्ड वाईफाई से कनेक्ट होने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप बिना पासवर्ड वाईफाई से कनेक्ट होना चाहते हैं तो आप को नीचे बताए गए चीजों का मुख्य रूप से ध्यान रखना होगा –
- आप जिस Device Connect करना चाहते हैं उसे वाईफाई रेंज में रखना होगा।
- बिना पासवर्ड वाईफाई कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ खास एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी जिसे डाउनलोड करें।
- आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए।
- इस लेख में बताए गए निर्देशों को समझने के बाद उसका पालन करें।
Bina Password Wifi Kaise Connect Kare
अगर आप बिना पासवर्ड वाईफाई कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में वाईफाई चालू करना है।
- इसके बाद आपको वाईफाई सेटिंग में जाकर wifi advance बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको WPS push button पर क्लिक करना है।
- अब अपने वाईफाई राउटर एडब्ल्यूपीएस बटन को दबाकर रखें।
- अगर आपका वाईफाई इस तरह कनेक्ट नहीं होता है तो आपको यही प्रोसेस रिपीट करना है।
App की मदद से वाईफाई कनेक्ट करें | Bina Password Ke Wifi Connect Wala App
बिना पासवर्ड के वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन (Bina Password Ke Wifi Connect Wala App) की आवश्यकता हुई थी जिसे नीचे बताया गया है –
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डब्ल्यूपीएस (WPS App) नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको आपके इलाके में मौजूद सभी वाईफाई की जानकारी देखने को मिलेगी।
- इस एप्लीकेशन में आपको जितने वाईफाई ग्रीन कलर के दिखते हैं आप उन वाईफाई से बिना पासवर्ड के कनेक्ट हो सकता है।
- आपको केवल उस वाईफाई पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अलग-अलग कोड दिखाई देगा आप हर कोड का बारी-बारी से इस्तेमाल करें और किसी ना किसी कोड से वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा।
QR Code से बिना पासवर्ड के Wifi कैसे connect करे
अगर आप QR कोड का इस्तेमाल करके वाईफाई से कनेक्ट होना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में वाईफाई ऑन कर रहा है और सेटिंग में जाना है।
- आपको अलग-अलग wifi का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमे आपको दाहिनी तरफ क्यूआर कोड का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- स्कैन के विकल्प पर क्लिक करते ही एक स्केनर ओपन हो जाएगा आपके wifi राउटर के पास एक QR Code होगा जिसे स्कैन करना है।
- इसके बाद आपका राउटर स्कैन किए गए फोन के साथ कनेक्ट हो जाएगा।
बिना किसी 3rd Party और Password के WiFi कैसे कनेक्ट करें
ऊपर बताए गए सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति के वाईफाई से कनेक्ट हो सकते है। आपको बता दें की किसी दूसरे के वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी की मदद लेनी होगी।
बिना किसी एप्लीकेशन या फिर बिना पासवर्ड को guess किए आप किसी वाईफाई के साथ कनेक्ट नहीं हो सकते है। बिना पासवर्ड से कनेक्ट करने के लिए वर्तमान समय में कोई खास टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं है आपको डब्ल्यू पी एस पुश बटन ट्रिक का बार बार इस्तेमाल करते हुए वाईफाई से कनेक्ट होना होगा इसके अलावा आपको पासवर्ड का इस्तेमाल करना ही होगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि आप किस प्रकार Bina Password Wifi Kaise Connect Kare तो अगर आप हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद वाईफाई से कनेक्ट करने की सभी प्रक्रिया को अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूले।